शिवपुरी। MP NEWS : जिले के कोलारस तहसील के नेतवास गांव के रहने वाले एक 23 साल के छात्र की ब्राजील में हिन्दुस्तान के समय अनुसार शुक्रवार की सुबह 4 बजे संधिग्द मौत हो गई। छात्र की मौत की वजह ब्राजील पुलिस के द्वारा बीमारी बताई गई है। घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने बाद परिजनों में शोक की लहर है।
यूनिवर्सिटी के 10 दिन के टूर पर गया था दीप –
जानकारी के मुताबिक कांगेसी नेता शेर सिंह सरदार (Congress leader Sher Singh Sardar) का इकलौता 23 साल का बेटा नवजोत सिंह अमेरिका के कैलिफर्निया में बीबीए की पढ़ाई करने दो माह पहले गया हुआ था। बताया गया है कि नवजोत सिंह केलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी की ओर से अपने कुछ साथियों के साथ 10 दिन के लिए ब्राजील टूर पर गया हुआ था। जहां नवजोत सिंह और उसके चंडीगढ़ के रहने वाले एक साथी की अज्ञात कारणों के चलते तबियत बिगड़ गई। दोनों को ब्राजील के किसी अस्पताल में तीन रोज पहले भर्ती कराया था। जहां नवजोत सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वहीं दीप के दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है।
शेर सिंह सरदार का कहना है कि बेटे की मौत की असल वजह अब तक नहीं बताई गई है। इसके अतिरिक्त शेरा सिंह ने प्रशासन ने बेटे के शव को बापस घर लाने के लिए मदद की गुहार भी लगाईं है। बता दें कि शेरा सिंह सरदार की एक बेटी इंग्लैंड में रहकर पढ़ाई कर रही है।
इस मामले में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने परिवार की हर संभव प्रशासनिक मदद की बात कही है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि सूचना मिलते ही कोलारस एसडीएम को परिवार से मिलकर सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।