गरियाबंद : खौफ का पर्याय बने तेंदुआ को पकड़ने के लिए आखिरकार वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है। करीब एक सप्ताह से तेंदुआ की गतिविधि गरियाबंद रावणभाटा के आसपास के जंगल में देखी जा रही है। यही नहीं, एक बेसहारा पशुओं का शिकार भी कर चुका है। तेंदुआ की दहशत से लोग सहमे हुए हैं। तीन दिन पहले तेंदुआ का सीसी टीवी के वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने पिंजरा के लिए अनुमति मांगी थी। कांबिंग के लिए वन विभाग और नगरपालिका की दो टीमों को लगाया गया है। गरियाबंद वनरेंज वार्ड नंबर 7 रावणभाटा क़ब्रिस्तान के डोंगरिगाव गांव किनारे स्थित जंगल में 20 नवंबर की रात तेंदुआ बाउंड्रीवाल पर बैठा देखा गया था, वही कल रात से मणिकंचन के पास विचरण करते हुए तेंदुआ का वीडियो बनाकर लोगो ने वायरल कर दिया था।जिसके बाद ए नगरवासी और भी दहशत में देखे जा रहे है और वही लोगो में सोसल मीडिया में लोगो ने आज सुबह से ही मुहिम छेड़ रखा था तेंदुआ की दहशत को लेकर इसके बाद नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने ज़िला प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुँचे और पिंजरा लगवाने के साथ आसपास के लोगो से खेत और जंगल की और शाम के बाद ना जाने की बात कही,
वन विभाग नगरपालिका और पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है, जिसमें बकरी रखी जागएी। हालांकि, अभी तक तेंदुए के पकड़े न जाने से ग्रामीण दहशत में हैं। 21 नवंबर को एक व्ययसायी के कैंपस में देखा गया तेंदुआ…
यहां तेंदुआ सबसे पहले मंगलवार की देर रात वार्ड नंबर 7 में देखा गया था।
वही दूसरी बार मणिकंचन के पास साप्ताहिक बाज़ार के दौरान क़ब्रिस्तान देखा गया उसके बाद तेंदुआ मणिकंचन पास स्थित खेतों के रास्ते जाकर जंगल में छिप गया।
वन विभाग की टीम और नगर पालिका पुलिस विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी गई थी।इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग नपा अध्यक्ष की टीम ने समूचे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया।शनिवार को तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगा दिया, एसडीओ मनोज चंद्रकार ने बताया कि रात को ही जंगली जानवर शोरगुल वाले क्षेत्र में शिकार पर निकलते हैं।इसको ध्यान में रखते हुए रात को पिंजरे में बकरी रखी जाएगी।तेंदुआ जब शिकार के लिए पिंजरे में प्रवेश करेगा तो उसी में बंद हो जाएगा,बकरी को पिंजरे के दूसरे भाग में रखा जाएगा, ताकि बकरी सही सलामत रहेगी और तेंदुआ पकड़ा जाएगा,ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया जा रहा है। आस पास के दुकानवदारों को ख़ाली करवाया जा रहा है साथ ही बच्चों व बुजुर्गों को अनावश्यक जंगल के पीछे की ओर ना निकलने देने की अपील भी की जा रही है,दूसरी ओर तेंदुए के नहीं पकड़े जाने से लोगों में दहशत बनी हुई है।गांव के लोगों ने डर से रातभर सो नहीं पा रहे हैं।उनका कहना है कि दहशत में अब लोग अकेले खेतों में भी नहीं जा रहे हैं।
नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने बताया ज़िला प्रशासन और नगर पालिका की टीम को लगातार ग़स्त के साथ निगरानी में लगी हुई है वही मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षा से आज परमिशन मिल गया जिसके बाद आज तीन पिंजरा लगाया जा रहा है तेंदुआ की दहशत के कारण ग्रामीण घरों से बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे।वही आस पास के दुकानदारों को ख़ासा तकलीफ़ों से गुजरना पड रहा है जिसके चलते आज तेंदुआ को पकड़ने के किए पिंजरा लगाया जा रहा है ताकि नगरवासी सुरक्षित रह सके