Soumya Viswanathan Murder Case : दिल्ली की एक अदालत ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड मामले में चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में अदालत ने अपना फैसला 25 नवंबर के लिए सुरक्षित रख लिया था।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : संजू त्रिपाठी हत्याकांड; एक और फरार शूटर को पुलिस ने धरदबोचा, कपिल त्रिपाठी से मिलने पहुंचा था जेल
बता दें कि, पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 की सुबह दक्षिणी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह काम से घर लौट रही थीं।
Soumya Viswanathan Murder Case : पांचवें आरोपी को मिली तीन साल की जेल
सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में कोर्ट ने सभी आरोपियों, रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार उर्फ अजय को उम्र कैद की सजा सुनाई है, इसके साथ ही चारों आरोपियों पर एक लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड मामले में चार को उम्रकैद की सजा मिली है तो वहीं पांचवें दोषी को तीन साल की सजा सुनाई गई है। अदालत ने पांचवें दोषी अजय सेठी को तीन साल की जेल के साथ ही आईपीसी की धारा 411 और मकोका के तहत 7.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।