लखनपुर। CG NEWS : विकासखंड लखनपुर के एन एच 130 से लगे ग्राम रजपुरी और पलगडी का है, मामला जहा शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं, माताओं, कुपोषित बच्चों, किशोरी बालिकाओं, और छोटे बच्चो के लिए संचालित योजनाओं को धरातल पर सही तरीका से संचालित हो सके के उदेशय से लाखो को डिल्डिंग बनती है, और सुपोषण संबंधित कई योजना चला रही है, गर्म भोजन, रेडी टू ईट और कई योजनाओं को संचालित करने के लिए कार्यकर्ता और साहिकाओ की नियुक्ति भी की है। पर धरातल पर कुछ और ही तस्वीर देखने को मिल रही है। कार्यकर्ताओ द्वारा समय से पहले ही आंगनबाड़ी को बंद कर दिया जाता है। जिससे हितग्राही केंद्र तक आते हैं पर केंद्र बंद होने के कारण प्रशासन द्वारा दी जा रही लाभ से वंचित हो रहे हैं, यह मामला देखने को मिला, महिला बाल विकास लखनपुर द्वारा संचालित राजपुरी एवम पलगड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का है।
जहां आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लगा मिला जहां पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रेगुलर आंगनबाड़ी केंद्र को नही खोला जाता, जिससे बच्चे माताएं गर्भवती महिलाएं किशोरी बालिकाएं महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाए है, जोकि आंगनबाड़ी द्वारा संचालित होती है , उससे हितग्राही वंचित हो रहे हैं, इस , या फिर यू कहे की विभाग के अधिकारियों की सुस्ती के कारण या फिर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की लखनपुर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी की मनमाना रवाइया के कारण कभी भी आफिस में नही रहने और क्षेत्र की दौरा नही करने के कारण और सुपर वाइजर के कार्यों पर भी सवाल उठता है समय समय पर दौरा करते तो कार्यकर्ता, सहायिकाओं पर को दबाव बना रहता। और वो भी मनमाने नही होते और इस मनमाने रवैया के कारण ग्रामीणों को लाभ नही मिल पा रहा है। और साथ ही आंगनबाड़ी कैंप्स में असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है जगह जगह पर शराब की बोतल व डिस्पोजल बिखरे पड़े है और वहीं छोटे छोटे बच्चे आते हैं ये उन बच्चो पर गलत प्रभाव डालेगा पर इस ओर कार्यकर्ता सहायिका या अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।
परियोजना अधिकारी जशीनता कुजूर को फोन के माध्यम से संपर्क करने पर उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका