जबलपुर। MP NEWS : मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास एक तेज रफ्तार कार की आटो से टक्कर हो गई। इस घटना में आटो में सवार तीन लोगों को जहां गंभीर चोट आई है, तो वही कार चालक भी दुर्घटना में घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि कार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बेटा चल रहा था। दुर्घटना की जानकारी लगते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। पुलिस ने कार को जप्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है। ऑटो में सवार सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज अभी जारी है।
जानकारी के मुताबिक ऑटो में सवार होकर तीन युवक संदीप, मनीष और राकेश धनवंतरी नगर से आटो में सवार होकर जबलपुर तरफ आ रहें थे, तभी तेज रफ्तार से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के बेटे कार से जा रहें थे, उसी दौरान आटो से टक्कर हो गई। इस घटना में आटो में सवार घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों पुलिस की मदद घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया है। वही दुर्घटना के बाद केंद्रीय मंत्री के बेटे कार से उतरकर किनारे खड़े हो गए। मौके पर मौजूद हरि सिंह ने बताया कि MP20-CK-0111 कार का चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए अनियंत्रित हुई और आटो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
रवि सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के बेटे की कार फॉर्च्यूनर बहुत तेज रफ्तार में थी। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। घटना में केंद्रीय मंत्री के बेटे को भी चोट लगी है। मौके पर पहुंचे गढ़ा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि कार कौन चला रहा था, इसकी अभी जांच की जा रहीं है। अभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।