राजगढ। MP NEWS : मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा जीतने वाली किसी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाईये, क्योंकि अब जो खबर हम आप को बताने जा रहे यहा बिल्कुल आप ही के लिए है। जहां एक वैयर हाउस मे छोटी मोटी पगार पर काम करने वाले एक युवक ने सोशल मिडिया पर दिखाए जाने वाले इस तरह के बेटिंग गेमो के लखपति बना देने वाले विज्ञापन को देखा और इन विज्ञापनो के झांसे मे उलझा गया और लखपति बनने की चाह मे इस ऐप के माध्यम से पैसा कमाने के लिये उल्टा कर्ज के तले दबता गया। जब इस कर्ज के तकादे सामने आये तो खुद ने ही रच डाला खुद के ही फर्जी अपहरण का चक्र व्यू।
जी हा मामला हैं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में आने वाले गांव ओढ़पुर का जहां के रहने वाले 26 वर्षीय युवक गोविंद पिता बापू लाल वर्मा ने सोशल मिडिया पर एक आईपीएल विन जोन के नाम के एक ऐप मे पैसे लगा कर दुगने पैसे कमाने का विज्ञापन देखा और उस ऐप को इनस्टॉल कर उस गेम मे पैसे लगा कर लखपति बनने के सपने सजाने लगा और दोगुना पैसा कमाने के लालच मे यहां युवक गोविन्द लगातार अपने जान पहचान के परिचित लोगों से पैसे उधार ले ले कर इस ऑनलाइन गेम मे हारता गया और 56 हजार रुपय इस गेम मे हार गया। और जब लोगों से लिये पैसों का तकादा सामने आया तो छोटी से कमाई कर घर चलाने वाले इस युवक ने खुद के फर्जी अपहरण की साजिश और रच डाला और अपने घर से अपने काम पर जाने का बोल कर निकला और वहाँ से बस मे बैठकर इंदौर के लिये रवाना हो गया। अज्ञात अपहरण कर्ताओं द्वारा अपने खुद अपहरण किये जाने की सुचना देते हुए अपने परिजनों को कॉल किया और बार बार 80 हजार रुपय की फिरौती के लिये अपने ही भाई और पिता को कॉल करने लगा। फिरौती के लिये किये गये पहले ही कॉल पर अपने परिजनों को सुचना देते हुए बोला दिया की अपहरण कर्ता खुद परिजनों से बात ना करते हुए उसी से फोन लगवा रहे है। और फिरौती की रकम ना देने पर उसे मौत के घाट उतार देंगे।
जिसके बाद घबराये परिजनों ने पचोर थाने मे पहुंच कर अपने बेटे के अपहरण होजाने की एफ आई आर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस भी तुरंत एक्शन मोड मे आयी और गोविन्द के मोबाइल की लोकेशन का पीछा करते करते उसके पीछे पीछे इंदौर पहुंच गयी। जहां इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र मे इंदौर पुलिस की सहायता से इस युवक को खोजा गया। जिसके बाद युवक ने मामले की पूरी असलियत बताई और किस तरह से इस ऐप के झांसे मे आकर किये कर्जे को चुकाने के लिये किये इस अपराध को कबूला, फिलहाल पुलिस ने युवक को इस तरह से क़ानून के साथ खिलवाड़ न करने की चेतावनी देकर उसकी कॉउंसलिंग कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। लेकिन इस घटना से आप अंदाजा लगा सकते है की किस तरह से यह बेटिंग ऐप नये युवाओं को अपनी जद मे ले रहे है।