रायपुर। Mumbai Attack 26/11 : मुंबई पर हुए आतंकी हमले की आज 15वीं बरसी है। 26 नवंबर 2008, ये वही तारीख है, जब देश की आर्थिक राजधानी आतंकियों की गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप गई थी। इस दर्दनाक घटना के भले ही आज 15 साल हो गए हैं, लेकिन इसके जख्म अभी भी भरे नहीं हैं। आज भी लोग इस घटना को याद कर सहम जाते हैं। वो ऐसी काली रात थी, जब कभी न सोने वाले शहर (मुंबई) की नींद उड़ गई थी। इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। वहीं इस काले दिन पर सीएम बघेल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि – 26/11 के कायराना हमले में दिवंगत नागरिकों एवं हमारे वीर शहीदों को आज हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ हम सब एकजुटता से खड़े हैं. देश के दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देने की हम सब शपथ लेते हैं।
26/11 के कायराना हमले में दिवंगत नागरिकों एवं हमारे वीर शहीदों को आज हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं।
आतंकवाद के खिलाफ हम सब एकजुटता से खड़े हैं. देश के दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देने की हम सब शपथ लेते हैं. pic.twitter.com/kEotfjjBVa
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2023