रायपुर : Kartik Purnima : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह सवेरे रायपुर के खारून नदी स्थित महादेव घाट पहुंचे. सुबह 5.30 बजे खारुन नदी में सीएम भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान किया। उन्होंने ठंडे पानी में अपने अंदाज में गुलाटी मारकर डुबकी लगाई है. उनको गुलाटी मारते हुए जिन लोगों ने देखा सब दंग रह गए।
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हटकेश्वर महादेव का दर्शन किया और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की.
बता दें कि राजधानी रायपुर के महादेव घाट और राजिम समेत कई जगहों पर पुन्नी मेला का आयोजन किया गया है.वहीं, महादेव घाट में पुन्नी मेला को लेकर तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं. इस बार मेला सथ्ल पर पेयजल टैंकरों की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था समेत तमाम व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं।
LIVE: कार्तिक स्नान (महादेव घाट, रायपुर) https://t.co/IHMiJ9u2zf
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2023
सीएम भूपेश बघेल ने सपरिवार निभाई ‘बढ़ौना’ की रस्म
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया होने के बाद नेताओं की दिनचर्या में बदलाव आया है। वह अपने स्वजनों के साथ व्यस्त दिख रहे हैं। शनिवार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री बघेल अपने स्वजन के साथ अपने गांव कुरुदडीह के खेतों मं पहुंचे।
यहां सीएम ने अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटे-बेटियों व बहू के साथ खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म निभाया। इस दौरान सीएम ने बताया कि, इस बार खेतों में धान अच्छी हुई है। मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर कुछ तस्वीरें भी साझा की।