संगम में बड़े ही धुमधाम से मनाया गया उर्स…बड़ी संख्या में पहुंचे लोग..
जगदलपुर : बस्तर जिला जगदलपुर के इन्द्रावती नदी के तट पर स्थित संगम वाले बाबा (हजरत सुलेमान शाह) का उर्स हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धुमधाम से मनाया गया ।
इस संबंध में संगम के खादिम नसीम कुरैशी ने बताया कि कि संगम वाले बाबा का उर्स पिछले 72 वर्षो से मनाया जा रहा है
यहां उर्स के मौके पर दो दिनों का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाता है जिसमें पहले दिन में कुरानखानी (पाठ) होती है दूसरे दिन दरगाह में चादर चढ़ाई जाती है
यह कार्यक्रम पिछले बीस वर्षो से संगम उर्स कमेटी के जानिब से कराया जा रहा है, यहां आने वाले लोगों के लिए सुबह शाम दोनों वक्त लंगर का इंतजाम किया जाता है जहां लोगों के लिए लगभग 15 से 17 क्विंटन लंगर का इंतजाम किया जाता है ।
उन्होंने आगे बताया कि संगम वाले बाबा के उर्स के मौके पर शहर जगदलपुर एवं उड़िसा जैसे कई क्षेत्रों से कई समुदाय के लोग अपनी मनोकामनाए लेकर पहुंचते है और उनकी हर जायज मनोकामनाए भी पूरी होती है ।