रायपुर। CG BIG NEWS : चीन की नई कोरोना का कहर देखने के बाद अब लोग महामारी के नाम से भी डरने लगे हैं। ऐसे समय एक नई महामारी का खतरा (threat of new epidemic) फिर सताने लगा है। इस बीमारी के फैलने की शुरुआत भी कोविड-19 की तरह चीन से ही हो रही है. चीन के कई अस्पतालों में इस रहस्यमयी बीमारी के मरीज देखे गए हैं, जो तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है।
सीएम ने X में पोस्ट कर कहा –
कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्टों के मद्देनजर राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी की गई एडवायजरी के अनुरूप जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। भारत सरकार की एडवायजरी के अनुसार उक्त श्वसन संबंधी रोग के भारत में फैलने के संभावना नहीं है, किंतु आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मानव संसाधन, बेड, जाँच सुविधा एवं इन्फेक्शन कन्ट्रोल प्रेक्टिस इन हेल्थ फैसिलिटी का सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है।
पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें = https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1729109462970233227