मुंगेली जिले के खुड़िया क्षेत्र में एक हाथी की मौत हो गई है।मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए खुद को बेदाग साबित करना भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिकारियों ने विद्युत तार बिछाकर हाथी की करंट से नर हाथी को मौत के घाट उतारा है।
जानकारी के अनुसार 24 नवंबर को एटीआर से लगे खुड़िया के जंगल गांव भूतकछार में शिकारियों ने बिजली के तार में करंट प्रवाहित कर एक नर हाथी को मौत के घाट उतार दिया है। खबर के बाद जंगल विभाग के साथ पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी है। साथ ही जनसामान्य में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी पैदा हो गया है।आपको बता दे स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही 6 हाथियों का दल जंगल मे प्रवेश किया गया था। पांच हाथी खुड़िया वनक्षेत्र से कटामी पहुँचे। मामले में जानकारी के बाद भी वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने हाथियों को ट्रैक नहीं किया। मौके का फायदा उठाकर शिकारियों ने तार में करंट प्रवाहित कर बेजुबान को मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की मानें तो हाथ की मौत बिजली के तार से करंट लगने से हुई है।