इंदौर में पिछले दिनों हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपि को इंदौर पुलिन ने गोआ से गिरफ़्तार किया है। आठ नवंबर को मानसिक रोगी पुलिंद धामन्दे ने अपने पिता रिटायर्ड बैंक अधिकारी केके धामंदे और बहन रमा की मूसली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी आरोपि ने अपने पिता और तीनो बहनो से प्रताड़ित होकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था
READ MORE: MP CRIME NEWS: अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान,पुलिस कर रही है छानबीन
दरअसल पुरी घटना आठ नवमबर की संयोगितागंज थाना छेत्र के वसुदैव कुंटुंबकम अपार्टमेंट संवाद नगर की हे यहाँ रहने वाले 76 वर्षीय पिता किशोर धामंदे और बहन रमा अरोरा की पुलिंद धामंधे ने मूसली से हमला कर हत्या की थी। दोनों के शव 8 नवंबर को फ्लैट में मिले थे। पुलिस के पहुंचने के पूर्व आरोपित पुलिंद फरार हो गया। पुरे मामले में पुलिस ने हत्या का मलाला दर्ज कर पुलिस की दो टाइम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी आरोपी हत्या करने के बाद अपने पिता के एटीएम कार्ड भी साथ ले गया था पुलिस को उसके बैंक ट्रांजेक्शन से उआकी अलग अलग लोकेशन मिल रही थी।
मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर पुलिस को पहले आरोपी की लोकेशन गुजरात के वडोदरा की मिली जाना एक टीम पहुंची लेकिन आरोपी वह से जा चूका था फिर दूसरी लोकेश गोवा की मिली जहा से एटीएम से उसने पैसे निकले थे और गोवा की एक होटल में रूम लेकर फरारी काट रहा पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिलते ही इंदौर पुलिस एक टीम गोवा पहुंची वह गोवा पुलिस की मादा से उसे तालशा गया लेकिन जिस होटल में आरोपी रुका था पैसे ख़त्म हो जाने की वजह से उसे होटल का रूम ख़ालिम करना पारा और कई दिनों तक उसने गोवा के बिच पर फरारी कटी और आखिरी में मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने बतया की पिता और तीनो बहने उसे मानसिक रोगी बोलकर प्रताड़ित करती थी जिसे वो परेशान हो गया था और उसी के चलते उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।