परासिया अंबेडकर चौक पर कैरेट टकराने को लेकर दो फल विक्रेताओं का आपस में विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष डंडे से दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी। घटना में चार लोग घायल हुए है। इनमें से तीन को छिंदवाडा रिफर किया गया है।
read more: CG NEWS : सुरक्षाबालों पर फायरिंग करने और IED ब्लास्ट में शामिल 3 माओवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना आज दोपहर की है। अंबेडकर चौक पर पुलिस थाने की चारदीवारी से लगकर फलों की दुकान है। अख्तर और अल्ताफ की दुकान एक दूसरे के बगल में है। किसी कर्मचारी से कैरेट को धक्का लगने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष के लोग बडी संख्या में आए और डंडे से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। मारपीट में चार लोग घायल हुए है। एक पक्ष से अख्तर को चोट आई। दूसरे पक्ष से इकबाल, अल्ताफ और दीन मोहम्मद को चोट आई। इकबाल अल्ताफ ओर दीन मोहम्मद को छिंदवाडा रिफर किया गया है।
दोनो पक्षों के बीच व्यवसाय को लेकर प्रतिद्वंद्वता है
एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाटने बताया कि इकबाल खान की षिकायत पर बिट्टू उर्फ आकाष डेहरिया, अख्तर, वाहिद, आरिफ, मोनू और सुनील के विरुद्ध 294, 323, 324, 506, 34 के तहत प्रकरण कायम किया गया। अख्तर के बयान खबर लिखे जाने तक लिए जा रहे थे। अख्तर की शिकायत पर दूसरे पक्ष के विरुद्ध भी मामला कायम किया जा रहा है। गौरतलब है कि दोनो पक्षों के बीच व्यवसाय को लेकर प्रतिद्वंद्वता है। आज इसने विवाद का ये रूप ले लिया।