सूदूर आदिवासी वन अंचलो मे आज भी ग्रामीण परिवारो को रोजी रोटी की तलाश मे प्रदेश सहित महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, गुजरात सहित अन्य राज्यों मे मजदूरी के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।
read more : MP NEWS: अंबेडकर चौक पर कैरेट टकराने को लेकर विवाद, दो फल विक्रेताओं के बीच चले डंडे, चार लोग घायल
भले शासन द्वारा कागजो पर रोजगार के लाख दावे किए जा रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत शासन प्रशासन के लिए वाहनो मे जाने वाले यह मजदूर परिवारो के विडीयो फोटो सारी कहानिया बयां कर रहे। बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र से रोजाना कई ग्रामीण परिवार अपना गृहस्थी का सामान एवं छोटे छोटे बच्चो को लेकर रोजगार की तलाश मे पलायन कर रहे है। पलायन करने वाले मजदूर परिवारो ने बताया की ग्राम पंचायतो मे रोजगार नही मिलता है! फसलो का उत्पादन भी कम ही होता है। ऐसे मे परिवार का भरण पोषण मुश्किल होता है। इसलिए हम लोगो को मजदूरी के लिए बाहर जाना पड़ता है।