एक महीने पहले रिलीज हुई विक्रांत मैसी की 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) निर्देशित फिल्म आलोचनात्मक और कॉमिर्शियल रूप से सफल साबित हुई है.
विधु विनोद चोपड़ा की ड्रामा फिल्म 12वीं फेल 2024 में ऑस्कर के लिए आगे बढ़ रही है. इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि फिल्म को असल में 2024 में एक इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के तौर पर ऑस्कर के लिए भेजा गया है. उसी इवेंट में विक्रांत ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी एक्टिंग जर्नी तब शुरू की जब वह सिर्फ 15 साल के थे. विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की और सक्सेसफुली फिल्मों में कदम रखा. एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्हें अभिनय करते लगभग 15 साल हो चुके हैं और ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई है.
कैसी है फिल्म की कहानी
विक्रांत मैसी स्टारर इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है जो 12वीं में फेल होने के बावजूद अपनी मेहनतत और लगन से आईपीएस अफसर बनता है और मिसाल कायम करता है. विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म का डायरेक्शन किया है जो वाकई लाजवाब है. फिल्म में विक्रांत मैसी IPS मनोज कुमार के रोल में दिखे और उन्होंने इस रोल में जान भर दी. फिल्म अनुराग पाठक की किताब पर आधारित है, जिसमें IPS अफसर मनोज कुमार और श्रद्धा जोशी की जिंदगी की कहानी बताई गई है. इस फिल्म को दिल्ली के मुखर्जी नगर की रीयल लोकेशन पर शूट किया गया है जिसे आईएएस और आईपीएस की तैयारी का गढ़ भी माना जाता है.
ऐसी रही है कमाई
फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर भी सफल हो चुकी है. मात्र 25 करोड़ में बनी फिल्म 12वीं फेल ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 53 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने सिर्फ भारत में 42 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर लिया है