हफीज़ खान. राजनांदगांव : CG NEWS : राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत पार्री खुर्द के आश्रित ग्राम कुसमी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सरपंच बुद्धेश्वर साहू के खिलाफ कलेक्टर को विज्ञापन सौंपा है, ग्रामीणों ने सरपंच पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वही गांव में हुए अधूरे निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : पुलिस की प्रतारणा से परेशान किसान ने दी जान, पेड़ पर फंदे से लटकती मिली लाश, अब उठ रहे कई सवाल, सुसाइड नोट में लिखी यह बात
राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत पार्री खुर्द के अंतर्गत आश्रित ग्राम कुसमी के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर यहां के सरपंच बुद्धेश्वर साहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम कुसमी में गार्डन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है, जिसे सरपंच अपनी मनमानी तरीके से अपने घर के समीप ही गार्डन का निर्माण करवा रहे हैं। जिस स्थल पर सरपंच गार्डन का निर्माण करवा रहे हैं वह चारागाह की जगह है।
कई कार्यो में भ्रष्टाचार किया गया है
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच द्वारा सीसी रोड, पुलिया और शमशान घाट के अधूरे निर्माण को लेकर भी भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता जितेन्र्द मुदलियार ने भी कहा कि सरपंच द्वारा मनमानी करते हुए गार्डन के स्थल को बदलकर अपने घर पर ही गार्डन निर्माण कराया जा रहा है। वहीं अन्य कई कार्यो में भी भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच की जानी चाहिए।
सरपंच द्वारा गाड़ी से कुचलने और गुंडो के द्वारा मरवाने की धमकी दी जाती है
कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलिया ने बताया कि कलेक्टर के नाम सौंप गए अपने ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवगत कराया है कि सरपंच के खिलाफ कार्य के गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जाने पर सरपंच द्वारा गाड़ी से कुचलने और गुंडो के द्वारा मरवाने की धमकी दी जाती है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की है। वहीं ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर गांव में हुए अधूरे निर्माण की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।