खंडवा। MP NEWS : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मांधाता थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरधडी़ गांव के रास्ते पर झाड़ियां के बीच एक नवजात बच्चा तड़पता बिलखता मिला, जिसे राहगीर इलाज के लिए एनएम सनावद, बड़वाह, इंदौर समेत तीन अस्पतालों में लेकर भटकते रहे। आखिरकार बच्चे को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां नवजात ने 10 घंटे बाद अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि नवजात बच्चे को डॉक्टर एक से दूसरे अस्पताल रेफर करते रहे, मासूम जिंदगी और मौत के बीच 10 घंटे तक जूझता रहा नवजात और फिर दम तोड़ दिया। वहीं सूचना पर पहुंची मांधाता पुलिस और मोरट्टका पुलिस नवजात को जन्म देने वाली महिला की तलाश कर रही है। मांधाता थाना पुलिस ने इस मामले में अन्य धाराओं केस दर्ज किया है।