खंडवा। MP NEWS : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आए एक फौजी के लिए उस समय मुसीबत आन पड़ी जब उसका मोबाइल और दस्तावेज दान पेटी के अंदर चले गए। फौजी का परिवार परेशान हो गया। मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन और मौजूद पुजारी से उन्होंने यह घटना बताई। उड़ीसा से आया फौजी गोपालकृष्ण शेखर परेशान था क्योंकि मोबाइल के साथ ही उसके जरूरी दस्तावेज भी दान पेटी के अंदर चले गए थे।
फौजी श्रद्धालु की वेशभूषा में ही मंदिर आया था वह आध्यात्मिक हो ईश्वर से भी मनोकामना करने लगा कि किसी तरह उसके मोबाइल और दस्तावेज मिल जाए। मंदिर प्रशासन और ट्रस्ट प्रबंधन ने फौजी गोपालकृष्ण की बात सुनी और फिर आपस में चर्चा करके निर्णय लिया कि देश सेवा में लगे इस फौजी की समस्या का निराकरण करने के लिए दान पेटी को खोल जाए।
गौरतलब है कि ट्रस्ट प्रबंधन और मंदिर प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर ही दान पेटियों को खोला जाता है, लेकिन फौजी की समस्या को देखते हुए मंदिर प्रबंधन निदान पेटी खोली और उसमें से दस्तावेज उसे लौटा दिए। अपना मोबाइल और दस्तावेज मिलने पर फौजी ने मंदिर प्रशासन और ट्रस्ट के आभार माना।