चुनाव के बाद सीएम शिवराज को राष्ट्रीय राजनीति की बड़ी कमान दी जा सकती है और उन्हें संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद सौंपकर भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने का दायित्व सौंपा जा सकता है।
मप्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के पूर्व ही सत्ता के गलियारों में एक और सुगबुगाहट शुरू हो गई है। दरअसल ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव के बाद सीएम शिवराज को राष्ट्रीय राजनीति की बड़ी कमान दी जा सकती है और उन्हें संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद सौंपकर भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने का दायित्व सौंपा जा सकता है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भावी भूमिका की तलाश भाजपा संगठन ने शुरू कर दी है।
संघ के बड़े नेता तक कर चुके हैं इस बयान की पुष्टि
नरेंद्र सिंह तोमर के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता भी इस बात की ओर इशारा कर चुके हैं, लेकिन इसी के साथ सत्ता के गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि शिवराज को पहले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया जाएगा। बाद में उन्हें बड़ी जवाबदारी दी जा सकती है। वर्तमान में पार्टी के कई दिग्गज नेता भी चाहते हैं कि शिवराज केंद्र में जाकर देश की राजनीति में काम करें और पार्टी को मजबूत करें। एक और सीएम शिवराज को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जवाबदारी दूसरी ओर पार्टी के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल सहित अनेक दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़वाने के पीछे माना जा रहा है कि पार्टी जल्दी ही किसी नए चेहरे को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहती है।