अनूपपुर। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 , भारतीय इतिहास का वह काला दिन है जिस दिन कायर आतंकियो ने मंबई के ताज होटल मे पहुँच , निहत्थे नागरिको पर हमला कर दिया , जिसमे कई मासूम नागरिको को अपनी जान गँवानी पडी।
मुंबई आतंकी हमले को 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक लोगो के जख्म हरे है, 26 नवंबर के उस खौफनाक मंजर को याद कर हर भारतीय नागरिक सहम उठता है , पाकिस्तान से आए आतंकियो की कायराना हरकत से इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की जान चली गई थी और 400 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए थे आज 15 वी वर्षी पर पसान नगर पालिका क्षेत्र के भालूमाड़ा मजदूर चौक तिराहे क्षेत्र की जनमानस की उपस्थित मे पुष्प अर्पित ,आतंकवाद का पुतला जला साथ ही कैंडल जलाकर सभी शहीदो की याद मे दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित की गई।।