पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में प्रदर्शन पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ठुकरा दी है. जो याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की उस याचिका में मांग की गई थी कि भारतीय नागरिकों को पाकिस्तानी कलाकारों को काम पर रखने या उनके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया जाए.
बता दें, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पहले अक्टूबर में एक याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई. हाईकोर्ट ने कहा था- याचिका में कोई दम नहीं है क्योंकि इसमें प्रतिगामी कदम उठाने की मांग की गई है और यह सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति के खिलाफ है. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने हाल ही में भारत में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की भागीदारी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि समग्र शांति और सद्भाव के हित में भारत सरकार द्वारा उठाए गए सराहनीय सकारात्मक कदमों के कारण ये संभव हो सका.
याचिकाकर्ता का क्या कहना था?
ये याचिका स्वयंभू सिने कार्यकर्ता फैज़ अनवर क़ुरैशी ने दायर की थी. उन्होंने ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) के प्रतिबंध का हवाला दिया था, जिसने भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों को शामिल करने के खिलाफ फैसला किया था.