BIG NEWS : केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए PMGKAY योजना के तहत मुफ्त राशन स्कीम को फिर से आगे बढ़ा दिया है। अब लोगों को 5 सालों तक मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें : Ration Card : राशन कार्ड धारकों की लगी लॉटरी, सरकार देगी ये बड़ी सुविधा
बता दें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY ) योजना के तहत गरीब लोगों को हर महीने 5 किलो चावल या गेंहूं बिना किसी शुल्क के मिलता है। इस योजना को गरीबों की मदद के लिए आगे बढ़ाई गई है। सरकार के इस फैसले से देशभर के 81 करोड़ लोग लाभान्वित होने जा रहे हैं, जिन्हें 5 किलोग्राम अनाज मुफ्त में मिलेगा।
30 जून 2020 को शुरू हुई थी योजना
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत 30 जून 2020 को की गई थी। केंद्र सरकार समय-समय पर इस योजना को आगे बढ़ाती रही है। इससे पहले इस योजना को साल 2023 तक के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन इस योजना को अब और पांच सालों तक बढ़ा दिया है, इसका आधिकारिक ऐलान भी हो गया है।