बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय गणेश जी और मां दुर्गा को समर्पित है. साथ ही बुध ग्रह का संबंध भी बुधवार से है. यदि कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो जातक को बोलने में समस्या होती है, उसकी याददाश्त कमजोर रहती है, वह बुद्धिहीन रहता है. उसे कारोबार में नुकसान होता है. आर्थिक तंगी रहती है. वहीं कुंडली में मजबूत बुध का होना व्यक्ति को बुद्धिमान, संवाद कला में निपुण, मजबूत याददाश्त वाला और बड़ा कारोबारी बनाता है
read more: Shanivaar Upay 2023 : शनिवार के दिन कर लें दीपक के ये उपाय,पूरी होगी हर ख्वाहिश
आप नौकरी, व्यापार में सफलता पाना चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए बुधवार के उपाय कर लें.
– बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करें. बेहतर होगा कि हर बुधवार को मूंग की हरी दाल का सेवन भी करें. ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है. बुधवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग चढ़ाने से नौकरी-व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं.
किस्मत साथ ना दे रही हो तो बुधवार के दिन गाय को हरी घास या पालक साग खिलाएं. ऐसा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और और ग्रह दोष दूर होते हैं. ये उपाय कम से कम 11 से 15 बुधवार तक करें.
– बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें और पूजा में उन्हें शमी का पत्ता व दुर्वा अर्पित करें. इसके लिए 21 दूर्वा की एक गांठ बनाई जाती है. फिर दूर्वा की ऐसी 21 गांठें गणेशजी के मस्तक पर चढ़ाएं. यह उपाय भगवान गणेश को शीघ्र प्रसन्न करता है और व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.