रायगढ़ : CG CRIME : संतोषी विश्वकर्मा की हत्या मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में सोनू वर्मा सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संतोषी के लापता होने के दो दिन बाद उसके पिता ने इस बारे में पाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया कि कई तथ्यों पर जांच करने के साथ CDR की मदद से आरोपी तक पहुंचने में हमारा तंत्र सफल रहा।
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : दो भाइयों ने मिलकर 300 रुपए के लिए किया था कत्ल, कैब ड्राइवर हत्याकांड का हुआ खुलासा
संतोषी विश्वकर्मा को लेकर बना हुआ रहस्य आखिरकार उजागर हो गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मीडिया को बताया कि कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में संतोषी विश्वकर्मा गायब हो गई थी गुमशुदगी वाले दिन उसकी हत्या करने के साथ आरोपियों ने डेड बॉडी को कर झरिया जंगल में दफना दिया था। संतोषी के पिता के द्वारा 30 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था।
CG CRIME : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में फिरौती मांगने की जानकारी भी मिली थी जिसके बाद जांच पड़ताल तेज की गई। सोनू वर्मा पर हमें शुरू से ही संदेह था। पूछताछ में उसने अधिक भ्रमित करने का प्रयास किया। इस सिलसिले में सीटीआर ने हमें लोकेशन बताने में सहायता दी। आरोपियों के द्वारा एक दिन पहले कोर्ट में सरेंडर करने के बाद हमने पहले से रिपोर्ट दर्ज होने के आधार पर रिमाड प्राप्त कर ली।
बताया जा रहा है कि पहले से परिचय और विवाह को लेकर दबाव के चक्कर में आरोपी और उसके सहयोगियों ने संतोषी को अगवा करने के साथ उसकी हत्या कर दी और शव को दफना दिया। मामले की खुलासा से पहले तक संतोषी के परिजन यही मानकर चल रहे थे कि वह लापता है। आरोपियों के गिरफ्तार होने पर पूरी सच्चाई सामने आई है, अपहरण, हत्या सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।