रायपुर : CG ELECTION 2023: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया मतगणना से पहले 2 दिसम्बर को रायपुर आएंगे. वे भाजपा के वार रूम से मतगणना पर नजर रखने के साथ ही आगे की रणनीति भी बनाएंगे. वहीं भाजपा और कांग्रेस मतगणना से पहले और मतगणना के दौरान हुई गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें : CG ELECTION 2023: प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, कवर्धा में सबसे ज्यादा और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम होंगे
देश और प्रदेशभर में तीन दिसम्बर को होने वाले मतगणना पर नज़र हैं वही दो दिसम्बर को भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सहप्रभारी मनसुखभाई मांडवीया छत्तीसगढ़ दौरे पर आकर मतगणना पर नज़र रखेंगे इस बीच भाजपा और कांग्रेस में मतगणना में गड़बड़ी करवाने का आरोप एक दूसरे पर लगा रहे हैं कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की इवीएम में छेड़खानी मतगणना स्ट्राँग रूम में बदमाशी पड़े हुईं मतपत्रों में गड़बड़ी करने का काम भाजपा का हैं.
वहीं सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने पलटवार करते हुए कहा कहा है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. इसबार जनता उनके भुलावे में नहीं आएगी. 3 दिसम्बर को नतीजे आने के बाद शपथ ग्रहण की तैयारी के लिए मनसुख मांडविया और ओम माथुर आ रहे हैं, वो विधायकों से चर्चा करेंगे. कांग्रेस जीत के मुगालते में है भाजपा कभी भी मतगणना में गड़बड़ी नहीं करती. भाजपा ने चुनाव अधिकारियों से कई शिकायतें की लेकिन वे भूपेश बघेल सरकार के पिट्ठू बनकर काम कर रहें.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि, मध्य प्रदेश के बालाघाट में सोमवार को मतगणना के पहले डाक मतपत्रों को गिनने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ. सूचना मिलने पर कांग्रेसी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर और रिटर्निंग आफिसर (आरओ) को भी इसकी सूचना दी गई. प्रशासन ने इसे अफवाह बताया है. अलबत्ता, प्रक्रियागत गलती सामने आने पर मत पत्रों के नोडल अधिकारी तहसीलदार लालबर्रा हिम्मत सिंह भवेड़ी को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा में ज़ुबानी जंग जारी अब देखना होगा की छत्तीसगढ़ में इस तरह की स्थिति निर्मित होती हैं की नहीं.