गरियाबंद : CG NEWS : गरियाबंद जिले के ग्राम अत्तरमरा में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है की महिला 4 माह की गर्भवती थी, इसी साल मार्च महीने में ही मृतिका रीना सिन्हा की शादी अत्तरमरा निवासी आदित्य सिन्हा से हुई थी. इस मामले में परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में इसकी शिकायत की है, फिलहाल पुलिस इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : संतोषी विश्वकर्मा हत्याकांड में पांच आरोपी गिरफ्तार, कातिलों ने हत्या कर जंगल में दफनाया था शव, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल, ईश्वरी सिन्हा पति रामजनम सिन्हा उम्र 36 वर्ष ग्राम मोहन्दी त मगरलोड जिला धमतरी निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि, मेरी बेटी परीना सिन्हा का विवाह ग्राम अत्तरमरा निवासी आदित्य सिन्हा से दिनाक 9 मार्च 2023 को सामाजिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ था, वर्तमान में मेरी पुत्री रीना सिम्हा 4 माह की गर्भ से थी दिनांक 24.11.2023 को सुबह मुझे फोन से दमाद आदित्य द्वारा सूचना मिली कि रीना सिन्हा का तबीयत बहुत खराब है, कुछ बोल नही रही है, जिसे हम लोग राजिम सरकारी अस्पताल ले जा रहे है. आप लोग राजिम जल्दी पहुंचो.
रीना के ससुर एवं दादी सास में पूछताछ करने पर अलग-अलग मनगढंत कहानी बता रहे
सूचना पाकर मैं अपने पत्ति, बेटा एवं परिवार के अन्य सदस्य के साथ राजिम सरकारी अस्पताल पहुंचे तो देखे की मेरी पुत्री रीना सिन्हा की मृत्यु हो गयी थी, इस संबंध में अपने दमाद आदित्य सिन्हा से पूछताछ करने पर ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा था, रीना के ससुर एवं दादी सास से घटना के बारे में पूछताछ करने पर अलग-अलग मनगढंत कहानी बता रहे है, जिससे हम लोगो को रीना की मृत्यु पर पूर्ण संदेह हो रहा है.
आदित्य ने रीना को मायके में बैठा देने की धमकी दिया था
पितृपक्ष में रीना के ससुराल मेरे ननंद व जेठानी के साथ गयी थी, उस समय मेरे ननंद व जेठानी के पास दमाद आदित्य ने रीना को मायके में बैठा देने की धमकी दिया था. और उसकी सास सातो बाई आपकी बेटी मार जायेगी तो हम लोग पुलिस और कोर्ट में पैसा देकर छुट जायेंगे, अपने बेटी को यहा से ले जाओ नहीं तो ठीक नहीं होगा करके चमकी भी दी थी.
मेरे दमाद आदित्य के अवैध संबंध के बारे में कई बार जिक्र की थी
मेरी पुत्री रीना सिन्हा मुझे फोन पर मेरे दमाद आदित्य के अवैध संबंध के बारे में कई बार जिक्र की थी कि किसी लड़की से फोन पर हमेशा बाते करते रहते है, और मेरे गर्भ में पल रहे बच्चे को गिराने की धमकी लगातर देते रहते हैं, हम लोगों को पूर्ण संदेह है कि हमारी बेटी रीना सिन्हा के ससुरालवाले सुनियोजित तरीके से हत्या कर साक्ष्य छुपाकर साधारण मृत्यु का रूप देने का प्रसाय कर रहे है।
इस मामले में रीना सिन्हा की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष जांच कर वैधानिक कार्यवाही को लेकर रीना के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में इसकी शिकायत की है, फिलहाल पुलिस इस मौत के मामले के गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.