हवाई यात्रा के दौरान पति-पत्नी के बीच विवाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में दंपत्ति के बीच विवाद खतरनाक मोड़ पर पहुंचने के बाद पायलट ने लुफ्थांसा के जिस विमान को म्युनिख से उड़ान भरने के बाद बैंकॉक जाना था, उसे इमरजेंसी में दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर लैंड करा दिया
जानकारी के आधार पर बताया है कि लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 772 को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उतारना पड़ा. इससे पहले विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर कंट्रोल रूम को ‘परिस्थिति और संभावित उत्पाती यात्री’ के बारे में सूचना दी थी.
इंडिगो विमान को कराची में करना पड़ा था लैंड
बता दें कि बीते सप्ताह यानी 23 नवंबर 2023 को जेद्दा से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को मेडिकल आपात स्थिति के बाद पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया था. एक बयान में एयरलाइन ने कहा था कि कैप्टन ने उड़ान को कराची की ओर मोड़ दिया, जहां पहुंचने पर एक डॉक्टर ने यात्री की देखभाल की.