रायपुर। RAIPUR NEWS : देश में लाखों लोग खून की कमी से जूझ रहे हैं और कितने लोगों की इसकी कमी से मौत हो जाती है। लेकिन, कुछ ऐसे भी लोग होते है जो पीड़ित व जरूरतमंदों की मदद को ही अपना लक्ष्य बना लेते हैं। उसी में शामिल है पत्रकार संतोष साहू, जिन्हे रक्तदान और सामाजिक सेवा कार्य के लिए मानव सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।
50 वी बार रक्त दान कर चुके संतोष साहू ने कोरोना काल के तीन माह जब घर से निकलना जोखिम लग रहा था तब रायपुर कलेक्टर द्वारा गठित कोरोना योध्दा टीम में अपना योगदान दिया था, वहीं इसके साथ ही जिंदगी ना मिलेगी दोबारा संस्था आदि के साथ सामाजिक सेवा कार्य के लिए उन्हें सिंधी समाज सेवा पथ संस्था के द्वारा कटोरा तालाब स्थित भवन में आयोजित कार्यक्रम में मानव सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रैंड न्यूज़ से अमित बाग, नवभारत, हरिभूमि, नई दुनिया, जनता से रिश्ता इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के कर्मियों को सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान मिलने पर पत्रकार संतोष साहू ने कहा कि यू तो अपने पत्रकारिता समय भाव के चलते सामाजिक सेवा कार्य करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन निस्वार्थ भाव से मदद करने की कोशिश जारी है, इस सम्मान के लिए सिंधी समाज का आभार। आप सभी वरिष्ठ जनों और मित्रों से स्नेह आर्शीवाद का आंकाक्षी।