मध्यप्रदेश के मंदसौर में 3 दिसम्बर को होगी मतगणना को लेकर विशेष तैयारियां की गई आपको बता दें कि मंदसौर के पीजी कॉलेज में स्ट्रॉग रूम में चारो विधानसभा मंदसौर सुवासरा गरोठ मल्हारगढ़ ईवीएम मशीने पीजी कालेज में जमाई गई हैं, जहां पर तमाम तरह की व्यवस्था भी की गई है। वहीं इस बार 3 दिसम्बर को मतगणना होगी औऱ इस बार खास बात ये रहेगी कि महिला काउंटिंग करने के लिए बैठेगी यह तय किया गया है।
जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश को 17 नवम्बर को मतदान हुई थी जिसके बाद अब 3 दिसम्बर को मतगणना होगी जिसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। इसमे एक ट्रेनिंग वाला पार्ट भी है औऱ उस पर भी पूरा फोकस रहेगा। इसके अलावा जो काउंटिंग रूम उनके बाहर की व्यवस्था जैसे आई कार्ड बनना ये सब तैयारियां हो गई हैं।
मंदसौर के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि इस बार हम ट्राई कर रहे है कि पोलिंग के टाइम भी पिंक बूथ बनाए गए थे और मिक्स बूथ भी बनाए थे, जिसमें महिला औऱ पुरुष दोनों ही शामिल थे उसी के चलते इस बार आगे बढ़ा कर के इस बार ट्राई कर रहे हैं कि जो काउंटिंग है वो भी इस बार महिला करे तो इस बार काउंटिंग सुपर वाइजर औऱ काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर महिलाएं ही रहे और चारो विधान सभा मे इन्ही का प्रयास कर रहे हैं कि महिला ही काउंटिंग कर पाए।