रायगढ़ : CG BIG NEWS: शहर के भीतर भीड़ भाड़ वाले इलाके महात्मा गांधी चौक में बुधवार शाम करीब 7 बजे तब अफरा तफरी मच गई, जब चौक के पास स्थिति भवन के प्रथम तल से लोगों ने धुंवा उठते देखा। देखते ही देखते धुंए के साथ भवन के प्रथम तल से आग की लपटें भी उठनी लगी। जिसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई जिसने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के गांधी प्रतिमा चौक के समीप स्थित अग्रवाल दोना-पत्तल दुकान के ऊपरी मंजिल में आग लगने से गोदाम में रखा हजारों का माल स्वाहा हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे भी मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े लोगों को दूर हटाते हुए दमकल कर्मियों के साथ आग को बुझाने में सफलता पाई। एक साथ दो दमकल वाहन में डेढ़ घंटे रेस्क्यू करने के बाद मौके पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय गांधी प्रतिमा चौक से एमजी रोड स्थित अप्सरा भोजनालय के बगल में दोना-पत्तल दुकान है, जिसे अग्रवाल परिवार संचालित करता है। संजय कॉम्प्लेक्स जाने वाले मार्ग में नीचे दोना-पत्तल, डिस्पोजल और झाड़ू जैसे सामानों की दुकान तथा मकान है तो ऊपर सेकेंड फ्लोर गोदाम है।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे तक पानी की बौछारें मारी, तब कहीं जाकर हालात काबू में हुआ। आशंका है कि विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से आगजनी हुई। आग से गोदाम में रखे कुछ सामानों का नुकसान जरूर हुआ है। परंतु पुलिस और अग्नि शामक कर्मियो की सक्रियता से आग पर जल्दी ही नियंत्रण पा लिया गया।