रविन्द्र विदानी. महासमुंद : CG CRIME : जिले में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में सायबर सेल और पिथौरा पुलिस ने ट्रक से पांच क्विंटल 17 किलो बरामद कर लिया है, जब्त गांजे की कीमत करीब दो करोड़ 58 लाख 50000 बताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG ELECTION 2023 : छत्तीसगढ़ में 33 हजार लीटर शराब, दो लाख किलो महुआ, 5 किलो गांजा और 63 वाहन किये गए जब्त, कल से बंद होंगी मदिरा दुकानें
बता दें कि साइबर सेल की टीम और पिथोरा पुलिस को सूचना मिली कि बसना रोड पर अवतार ढाबा में एक ट्रक खड़ी हुई है, जिसमे गांजा की तस्करी कर ले जाया जा रहा है।
CG CRIME मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल की टीम और पिथौरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपने कब्जे में ले लिया। तलाश के दौरान ट्रक के भीतर खंडा चावल भरा हुआ था जिसके बीच पांच क्विंटल, 17 किलो गांजा बरामद किया है। ट्रक का ड्राइवर आरोपी फरार फरार बताए जा रहे हैं।
CG CRIME साइबर सेल और पिथौरा पुलिस की टीम गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही है। पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है कि गांजा उड़ीसा के किस क्षेत्र से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था। बरामद गांजे की कीमत दो करोड, 58 लाख 50000 बताई जा रही है।