कांकेर । रेत माफिया द्वारा खुलेआम रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। रेत माफिया इस गोरखधंधे को प्रशासन की नाक के नीचे अंजाम दे रहे हैं पर किसी भी अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है।
बता दे बाईपास मार्ग से गुजरने वाली दूधनदी के आसपास के कई स्थानों पर बिना अनुमति के बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण किया गया है। अवैध रूप से किए जा रहे रेत के इस कारोबार से जुड़े कई पुराने रेत माफियाओं के नाम भी सामने आ रहे हैं। खनन माफिया रात के अंधेरे में मशीन लगाकर टिप्परों से रेत की कर रहे है तस्करी। आपको बता दे माफिया ना तहसीलदार और ना ही कलेक्टर से डरने की कर रहे है बात, रोजाना नदी से उत्खनन कर रेत की जा रही है सप्लाई। प्रशासन नहीं कर रही अवैध रेत तस्करों पर कार्यवाही।