सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘मोये-मोये’ गाना काफी ट्रेंड कर रहा है। इंस्टा हो या फेसबुक स्क्रॉल करते ही आपको ये वीडियो और इसपर बनी रील दिख ही जाएगी। पर क्या आप जानते हैं कि ये मोये-मोये आखिर है क्या?
read more : Viral Video : टंकी पर लड़की को बैठाकर लड़का भगा रहा था बाइक, रायपुर पुलिस ने काटा चालान, देखें वीडियो
पहले जानिए कि आखिर ये मोये-मोये है क्या? मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारियों के मुताबिक असल में ये शब्द सर्बियाई गीत से लिए गए है, गीत में तो ये ‘मोये मोरे’ है, लेकिन भारत में इसका उच्चारण ‘मोये मोये’ किया जा रहा है। लगभग सभी मीडिया प्लेटफार्म्स इसकी रील से भरे पड़े हैं।
जानते हैं क्या है मोये-मोये का मतलब?
सर्बिया में ‘मोये मोरे’ का मतलब होता है बुरा सपना। ये गीत अधूरी आकांक्षाओं की पीड़ा, निराशा के बीच एक उज्जवल भविष्य के लिए लगातार संघर्ष और बार-बार आने वाले बुरे सपनों से जूझने की कहानी को बयां करता है।
सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने इस गाने को अपनी आवाज दी
रिसर्च करने पर पता चला कि सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। गाने का शीर्षक ‘डेजनम’ (Dzanum) है और इसमें तेया डोरा के साथ रैपर स्लोबोदान वेल्कोविक कोबी ने भी अपनी आवाज दी है। यूट्यूब पर इस गाने को 5.7 करोड़ से अधिक व्यू मिल चुका है। इसी का एक क्लिप काटकर ‘मोये मोरे’ की जगह ‘मोये मोये’ के साथ वायरल कर दिया गया है।