मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन ज़िले में स्थित महिदपुर में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। कृषि उपज मंडी में फसल बेचने आए किसानों की फसलें बारिश के पानी में गल गई है।
मंडी अधिकारी को सूचित करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई है। किसानों के लिए बनाए गए सेट में व्यापारियों द्वारा जगह घेरी गई है। मंडी अधिकारी को इस विषय पर बताया गया लेकिन मंडी अधिकारी के कान पर जू तक नहीं रेंगी। जिसका खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ा। बारिश के कारण किसानों की फसलें बुरी तरह से गिली हो गई है।