बुधवार को शहर के मीडिया के अनेकों संगठनों के पत्रकारों ने एकजुट होकर शहर की स्थानीय शैक्षणिक संस्था भारत माता कॉन्वेंट स्कूल के खिलाफ पत्रकार पर निराधार और झूठी शिकायत करने के विरोध में , अनुविभागीय अधिकारी और एसडीओपी को एक ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में कहा गया कि शहर के पत्रकार गगन दुबे पर भारत माता कॉन्वेंट स्कूल के स्थानीय शिक्षकों के माध्यम से आरोप लगाकर, शिकायती आवेदन अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौपा था जिसमें पत्रकार पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। स्कूल द्वारा की गई शिकायत पर पत्रकारों ने एसडीएम एसडीओपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच करने व घटना के समय सीसी टीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग निकलवाने की मांग की है।
अब जानें पूरा मामला
बता दे की कॉन्वेंट स्कूल ने जो शिकायती आवेदन पत्रकार गगन दुबे के खिलाफ दिया है उसमे बताया गया है की गगन दुबे स्कूल में आकर धमकता है धार्मिक उन्माद फैलाता है और अपशव्द बोलता है। जबकि पत्रकार गगन दुबे स्कूल में कवरेज के लिए गये हुऐ थे भारत माता कॉन्वेंट स्कूल ऐसे कई विवादों से आए दिन घिरा रहता है स्कूल के ऊपर कई जांच भी चल रही हैं अब स्कूल ने पत्रकारों को निशाना बना लिया है देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर किस प्रकार कार्रवाई करता है।