भोपाल में आज से किसान धान बिक्री के लिए पंजीयन करवा सकते है। किसान पंचायत कार्यालयों में सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति और एमपी आनलाइन कियोस्क एप, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों आदि पर धान उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
आज से ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लाट बुक किये जा सकेंगे। सिकमी, बटाईदार और वनपट्टावारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, सहकारी संस्था के केन्द्रों पर किए जायेंगे। पंजीयन के लिए मिलान भू-अभिलेख खाते में दर्ज नाम के आधार से किया जाएगा।
जिले में धान उपार्जन के लिए पंजीयन आज से शुरू हो गए है। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि जिले में खरीफ समर्थन मूल्य पर एक दिसंबर से धान खरीदी की जाएगी। भोपाल जिले में 64 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है। धान विक्रय के लिए कृषकों द्वारा आज ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लाट बुक किए जा सकते हैं।