कांकेर से बड़ी खबर सामने आअ रही है यहां छोटे बेठिया थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कंदाड़ी गांव के उप सरपंच की हत्या की है । पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या की हिय , दूसरी तरफ पी व्ही 62 में मोबाइल टावर को भी आग के हवाले कर दिया इसके बाद संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह जगह से काटा है इसके साथ भारी मात्रा में पर्चे फेंके है , बता दे 2 दिसंबर से नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है ।