भोपाल के कोलार क्षेत्र में गुमशुदा युवक की लाश मिली है। हत्या कर जलाया गया है। हफ्ते भर पहले मृतक घर से गायब हुआ था। जानकारी के मुताबिक, युवक संजू सिसोदिया (22) की गुमशुदगी कुछ दिन पहले कोलार थाना में दर्ज हुई थी। युवक हफ्ते भर पहले अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसके बाद से लापता था। परिजन ने कोलार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक के नहीं मिलने पर संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ। जिसमें बताया कि युवती के भाई ने युवक को मौत के घाट उतारा और जलाकर खेत में दफनाया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अर्ध जली लाश को निकाला। वरिष्ठ अधिकारी और एक दर्जन थाना प्रभारियों सहित अतरिक्त पुलिस बल मौके पर मौजूद थी।
आरोपी ने कबूल की वारदात
पुलिस ने संदेह के आधार पर युवती के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान उसने युवक की जलाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। साथ ही शव को खेत में दफन करने की बात कही है। बयानों के आधार पर पुलिस ने बोरदा गांव के एक खेत से युवक का शव बरामद कर लिया है। वहीं आसपास के गांव वाले भी मौके पर इक्कठे हुए।
25 नवंबर को थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
इस मामले पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने कहा कि लापता युवक कोलार थाना क्षेत्र के कजलीखेड़ा गांव का रहने वाला था। जो 23 नवंबर से लापता था और परिजनों ने 25 नवंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोस में रहने वाले भूरा धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने बहन से प्रेम प्रसंग के संदेह में युवक की हत्या करने की बात कबूल की है।