रायपुर। IND vs AUS T20 Match : छत्तीसगढ़ की राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया टी 20 पांच मैचों के सीरीज का चौथा टी 20 मैच आज 1 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। वहीं शाम साढ़े 6 बजे टॉस होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम का गेट शाम 4:00 बजे से खोल दिए जाएंगे। वहीं देशभर से इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट फैंस रायपुर पहुंच चुके हैं। पिछले तीन मैचों में टीम के युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव कप्तान, रिंकू, ऋतुराज और ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी की है। इस बार भी मैच काफी रोमांचक होगा।
भारतीय टीम
बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा
ऑल राउंडर
तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
बॉलर
प्रसिद्धि कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
ऑस्ट्रेलिया टीम
बल्लेबाज
मैथ्यू वेड (कप्तान), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, बेन ड्वारशुइस, जोश फिलिप, मैट शॉर्ट
ऑलराउंडर
क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी
बॉलर
जेसन बेहरेनडॉर्फ, बेन मैकडरमोट, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, तनवीर संघा।
पिच में 170 से 180 रन संघर्षपूर्ण स्कोर
ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच में बराबरी करने के लिए करेगी उम्दा प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच राजधानी रायपुर में पहली बार होने जा रहा है। इससे यहां के क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग ही उत्साह है और भारत के युवक खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। पिछले मैचों के जैसे इस मैच में भी सूर्य कुमार यादव, ऋतुराज, रिंकू और ईशान किशन बल्लेबाजी को देखने के लिए देशभर से क्रिकेट फैंस रायपुर पहुंच रहे हैं और पहुंच चुके हैं। यह मैच काफी रोमांचक होगा। क्योंकि वर्तमान में भारत सीरीज में 2- 1 से आगे है। यह मैच इसलिए अभी रोमांचक होगा क्योंकि भारत सीरीज में 3- 1 से बढ़त लेने के लिए जोरदार खेलेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी इस मैच में बराबरी करने के लिए उम्दा प्रदर्शन करेगी।
खेल प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के पोस्टर और स्कैच लेकर पहुंचे
आज होगा IND vs AUS का मुकाबला