ट्रेनों में हो रही चोरियों से परेशान बीना जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जम्मू कश्मीर से एक ऐसे अंतर राज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके ऊपर बीना सागर गुना सहित जम्मू कश्मीर में ट्रेनों में चोरी रिहाईशी इलाकों में चोरी के 11 मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 13 नवंबर को दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे यात्री का लेडीज पर्स चोरी हो गया था जिसमें सोने चांदी का सामान कीमत करीब 7 लाख रुपया का सामान था। एवं दो और अन्य मामलों में ट्रेनों में चोरी की बारदात हुई थी। जीआरपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमपी ठक्कर के नेतृत्व में टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू की गई। और बिना सागर गुना दमोह में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। और सीसीटीवी पुलिस के आधार पर जीआरपी ने 29 वर्षीय राजेश कुमार पिता रमेश चंद्र निवासी जिला राजौरी जम्मू कश्मीर से धर दवोंचा। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी,सोने का सामान, आईफोन, लैपटॉप एवं मोबाइल, कीमत 11 लाख ₹10000 का माल बरामद किया है। थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि अंतरराज्यीय चोर पर बीना सागर गुना जम्मू कश्मीर सहित अन्य थानों में 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस में आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।