रायसेन। MP WEATHER UPDATE : मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, तापमान में गिरावट के चलते कुछ जगहों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। वहीं रायसेन (Raisen) जिले में पिछले पांच दिनों से मौसम सर्द बना हुआ है और तेज ठंड के साथ घने कोहरे ने पूरे ज़िले को अपनी आग़ोश में ले रखा है।
घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है, मौसम विभाग के अनुसार जिलेभर में कहीं कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने ठंड बढ़ने से जिले में स्कूलों का समय बदल दिया है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पहली पाली में लगने वाले सभी शासकीय अशासकीय, सीबीएसई और अनुदान प्राप्त स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किए हैं। अब सभी स्कूल गुरुवार सुबह 9 बजे से संचालित होंगे इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शामिल रहेंगी।