साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है और आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो रहा है. नए महीने के साथ ही नए बदलाव और नियम लागू हो रहे हैं. इसमें सिम कार्ड, यूपीआई आईडी से जुड़े कई नए नियम हैं, जो आपकी जेब और जिंदगी दोनों पर असर डालेंगे
पेमेंट रेगुलेटरी NPCI ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा कि वो ऐसी यूपीआई आईडीज़ को डीएक्टिवेट करें, जिन्होंने एक साल से अपनी आईडी से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है. 31 दिसंबर तक ऐसे इनएक्टिव कस्टमर्स की यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
HDFC Bank Card पर नियम
प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने Regalia Credit Card को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. इसमें लाउंज एक्सेस के लिए खर्चों की लिमिट बढ़ाई गई है. अब लाउंज एक्सेस करने के लिए यूजर्स को एक तिमाही में कम से कम 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे. और वाउचर क्लेम करने के लिए यूजर को स्मार्ट बाई पे और लाउंज बेनेफिट पर जाकर क्लेम डालना होगा. साथ ही ये शर्त भी रखी गई है कि वो एक तिमाही में 2 बार ही लाउंज बेनेफिट ले सकेंगे. इसपर 2 रुपये की ट्रांजैक्शन फीस भी लगेगी.
डीमैट नॉमिनेशन
डीमैट अकाउंट रखने वालों के लिए दिसंबर का महीना आखिरी मौका होगा अपना डीमैट नॉमिनेशन कराने का. 31 दिसंबर, 2023 तक नॉमिनेशन कराना जरूरी है. इसके लिए आपका पैन, नॉमिनेशन, कॉन्टैक्ट एड्रेस, बैंक डीटेल, सिग्नेचर वगैरह जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर फोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा.
पेंशन रुक जाएगी
पेंशनर्स के पास 30 नवंबर तक का टाइम है अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए. अगर वो अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन रुक जाएगी, लेकिन वो अगले साल अक्टूबर के पहले अपना सर्टिफिकेट जमा कर लेते हैं, तो आपका पेंशन रिज्यूम हो जाएगा.