मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है, जहां पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि एग्जिट पोल गलत बताए जा रहे हैं और प्रचंड बहुमत से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। वर्मा ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि केंद्र से दो ट्रक पैसे भर के मध्य प्रदेश आ चुके हैं और यह पैसे खरीद फरोख्त के लिए उपयोग किए जायेंगे मगर इस दफा ऐसा नहीं होगा। तो वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता क्षमा त्रिपाठी ने कहा है कि कांग्रेस अति उत्साहित पार्टी है उन्होंने कहा कि नकुलनाथ ने तो पहले ही कह दिया था की 7 तारीख को शपथ ली जाएगी सीएम पद की कमलनाथ जी लेंगे।
क्षमा त्रिपाठी ने आगे कहा कि इस बार हमारी लाडली बहनों ने पार्टी के लिए अपना मतदान किया है युवाओं और बुजुर्गों ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान कर अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार का ठीकरा कभी ईवीएम तो कभी बीजेपी पर फोड़ती है। क्षमा त्रिपाठी ने कहा बीजेपी प्रचंड बहुमत से मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बना रही है और इसका पता तीन तारीख को चल जाएगा।