अफ्रीकी देश जांबिया में लैंडस्लाइड(भूस्खलन) से सुरंग खोद रहे 7 मजदूरों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। 30 नवंबर को भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था। अब 7 मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि हुई
आपको बता दे कुछ दिन पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में चले करीब 428 घंटे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया था । यह 428 घंटे मजदूरों के लिए सबसे कठिन रहे। बाहर में चाहे किसी प्रकार की चर्चा चल रही हो, सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों ने एक बार भी हौसला नहीं खोया। उन्हें उम्मीद थी कि वे इसी हौसले की बदौलत एक नई सूरज देखेंगे। आखिरकार, 29 जनवरी की सुबह का सूरज उनकी सुरंग में फंसी काली जिंदगी के स्याह पन्नों में कामयाबी का उजाला भरता प्रतीत हुआ।