भोपाल। MP NEWS : मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है, दोनों ही पार्टियां अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा करती नजर आ रहीं है। वहीं मतगणना से पहले पीसीसी चीफ कमल नाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमल नाथ ने कहा कि कल इसी टाइम लंबी चर्चा करेंगे। आज कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है।
एग्जिट पोल को लेकर बोले मुझे कोई पोल से मतलब नहीं है, मतदाताओं पर भरोसा है। मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर भरोसा है। निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने को लेकर कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। भाजपा के पास इतनी सीट हैं तो क्यों नाटक कर रही है इससे बात करो उससे बात करो।