उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे सभी 41 श्रमिकों को बाहर निकाल लिया गया। कई लोगों के मन में यह सवाल कौंध रहा था कि आखिर इन मजदूरों ने 17 दिनों तक कैसे दिन गुजारे। अब समाचार एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 17 दिनों तक टनल में क्या कर रहे थे।
सिल्क्यारा सुरंग में जहां मजदूर फंसे हुए थे, वहां उनके पास दो किलोमीटर तक लंबा टनल का एरिया था। जहां पर उन्होंने अपना समय गुजारा। इस वीडियो को किसी एक मजदूर ने बनाया है, जो सभी को मोटिवेट कर रहा है।जबकि जारी एक वीडियो में एक मजदूर बता रहा है कि उन्हें खाना कैसे मिलता था, कौन सा हिस्सा टनल के अंदर धंसा था। कहां यह मजदूर सोते थे और कैसे अपना समय व्यतीत करते थे। इस वीडियो में अंदर का मंजर काफी भयानक नजर आ रहा है।
https://x.com/PTI_News/status/1730261435958067269?s=20
एम्स से मिली छुट्टी
बता दें कि उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए 41 श्रमिक एम्स ऋषिकेश में सघन स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ पाए गए। बुधवार को प्राथमिक जांच में भी सभी श्रमिक स्वस्थ पाए गए थे। इसको देखते हुए एम्स प्रशासन ने 40 श्रमिकों को घर जाने की अनुमति दे दी, जबकि एक को बुखार आने के चलते चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। एम्स से यह जानकारी मिलने के बाद झारखंड और ओडिशा के नोडल अधिकारी शाम को अस्पताल पहुंचे और अपने-अपने राज्य के 20 श्रमिकों को लेकर देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहां से वह अपने-अपने राज्य जाएंगे।