रायपुर। BIG NEWS : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाह थी। काउंटिंग तो अभी जारी है लेकिन कहां किसकी सरकार बनेगी, इसकी तस्वीर साफ हो चुकी है। दो प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सूबों में वर्चस्व की इस चुनावी जंग में नतीजे 3-1 से बीजेपी के पक्ष में गए हैं। छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर हुआ है, भाजपा ने कांग्रेस को करारी हार दी है। भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से छीन लिया है। वहीं अब कई सवाल खड़े हो रहे है। छग से मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनने का दावा किया था इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो वो मुछ मुड़वा देंगे। वहीं अब छत्तीसगढ़ में परिणाम आने के बाद यह सवाल खड़े हो रहे है कि मंत्री अमरजीत भगत अपनी मुछ मुंड़वाएंगे या नहीं।
बता दें सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल माना जाता रहा है, क्यों कि इस सीट से मंत्री अमरजीत भगत लगातार चार बार से विधायक रहे, लेकिन इस बार भाजपा ने मंत्री अमरजीत भगत के सामने पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को प्रत्याशी बनाया था और सैनिक ने मंत्री अमरजीत भगत को करारी हार दी है।