Chhattisgarh Assembly Election 2023 Result, CG Chunav Parinam Live
ग्रैंड न्यूज़ में आप का स्वागत है। छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर है। कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा बढ़त बना रही है। कड़ी सुरक्षा में मतगणना चल रही है। यहां लगातार मतगणना के अपडेट जारी है। यहां पढ़ें।
2:00pm
रायपुर जिला में कांग्रेस की करारी हार, भाजपा ने सभी 7 सीटों में किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा की जीत।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मतगणना का परिणाम अब आने लगा है, भाजपा के खाते में आई कई सीटें, जिनमे राजनांदगाव से रमन सिंह, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, रायगढ़ से ओपी चौधरी, लुण्ड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज 30000 वोटो से जीते है।
रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू ने 14 राउंड में लगभग 9 हजार का अंतर है, अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में होने हैं 18 राउंड। मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी में जश्न का मौहाल। ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रही भाजपा।
यहां पर देखें ब्रेकिंग =
1 :50
रायपुर से बड़ी उपडेट सामने आ रही है, रायपुर ग्रामीण बारहवें राउंड की मतगणना हो गई है, आकड़ो के अनुसार मोतीलाल साहू तीस हज़ार वोटों आगे चल रहे है, उनके विजयी होने की पूरी संभावना है।
****************************************************************************
12 :40
रायपुर। रायपुर के सेजबहार भाजपाइयों में खुशी का माहौल, बैंड बाजा बजाकर और पटाखा फोड़कर कर रहे खुशी का इजहार। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में जय जय मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है। चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे है. फ़िलहाल मतगणना जारी है।
देखें वीडियो
रायगढ़ – विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी की बड़ी बढ़त।
*******************************************************************
ब्रेकिंग नारायणपुर
11 राउंड
बीजेपी 8763 वोट से आगे
12: 30 pm
विधानसभा भानुप्रतापपूर नौवे राउंड में कांग्रेस 15587 मतो से आगे
कांग्रेस – सावित्री मण्डावी – 35962
भाजपा – गौतम उईके – 20375
***********************************************************************
12: 20pm
गरियाबंद :- पांचवा राउंड
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट
विधानसभा का नाम – बिन्द्रानवागढ़ ( क्रं.55 )
कैंडिडेट का नाम –
कॉग्रेस – जनक ध्रुव 26645
बीजेपी – गोवर्धन मांझी 14463
इतने मतों (votes) से आगे – ( राउंड 05 ) – कांग्रेस 10182 मतों से आगे
गरियाबंद :- पांचवा राउंड
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट
विधानसभा का नाम – राजिम ( क्रं.54 )
कैंडिडेट का नाम –
कॉग्रेस – अमितेश शुक्ल 24323
बीजेपी – रोहित साहू 20065
इतने मतों (votes) से आगे – ( राउंड 5 ) – कांग्रेस मतों से 4258 आगे
*************************************************************************
बेमेतरा में तीसरा राउंड के बाद
भाजपा दीपेश साहू 2500 आगे
कांग्रेस आशीष छाबड़ा छबड़ा पीछे
नवागढ़ विधानसभा
भाजपा दयाल दास बघेल 2500 आगे
कांग्रेस गुरु रूद्र पीछे
साजा विधानसभा
भाजपा ईश्वर साहू 746 आगे
कांग्रेस रविन्द्र चौबे पीछे
दुर्ग के अहिवारा में तीसरा राउंड के बाद
निर्मल कोसरे कांग्रेस -12002
डोमन लाल कोर्सेवाडा भाजपा -13545
बीजेपीदुर्ग ब्रेकिंग
अहिवारा तीसरा राउंड
निर्मल कोसरे कांग्रेस -12002
डोमन लाल कोर्सेवाडा बीजेपी -13545
भाजपा 1543 वोट से आगे
****************************************************************************
चार राउंड के बाद
जगदलपुर सीट पर
कांग्रेस= 14765
भाजपा= 22061
अंतर=7296भाजपा
बस्तर
कांग्रेस=20272
भाजपा=18152
अंतर=2120 कांग्रेस
चित्रकोट
कांग्रेस=14406
भाजपा=14668
अंतर=262भाजपा
*************************************************************************
सातवाँ राउंड
कसडोल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू 16514 मतों से आगे…
पांचवा राउंड
बलौदाबाजार विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश त्रिवेदी 5533 मतों से आगे
पांचवा राउंड
भाटापारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा 1537 मतों से आगे.
**************************************************************************
राजनांदगांव। डोंगरगांव विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू छठवें राउंड में भाजपा प्रत्यासी भरत लाल वर्मा के मुकाबले में 1164 वोट से आगे चल रहे हैं।
**************************************************************************
राजनांदगांव विधानसभा। पांचवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर रमन सिंह लगभग 17200 वोट से आगे चल रहे हैं।
**************************************************************************
तीसरे राउंड में मिले वोट की संख्या,
1. रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को 20991 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को 8264 वोट पड़े हैं।
( भाजपा आगे )
**************************************************************************
दूसरे राउंड में मिले वोट की संख्या,
रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी को 6708 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को 2720 वोट पड़े हैं।
( भाजपा आगे )
चार राउंड के बाद कुल वोट
खरसिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल को 20111 और भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को 14096 वोट पड़े हैं।
(कांग्रेस आगे)
पांचवां राउंड के बाद
लैलूंगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार को 14475 और भाजपा प्रत्याशी समिति सत्यानंद राठिया को 11837 वोट मिले हैं।
(कांग्रेस आगे)
धरमजयगढ़ विधानसभा से तीसरे राउंड का परिणाम आते तक कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया को 21972 और भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को 18198 वोट पड़ा है।
(कांग्रेस आगे )
तीसरे राउंड में वैशाली नगर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी से रिकेश सेन 5840मत से आगे चल रहे हैं
**************************************************************************
दुर्ग ब्रेकिंग अपडेट
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र
तीसरे राउंड में
ललित चंद्राकर बीजेपी – 11012
ताम्रध्वज साहू कांग्रेस – 7445
3567 वोटों से बीजेपी आगे
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र
तीसरे राउंड में
डोमन लाल कोर्सवाडा , बीजेपी 10370
निर्मल कोसरे, कांग्रेस 6911
3459 मतों से बीजेपी आगे
दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र
तीसरा राउंड में
अरूण वोरा (कांग्रेस)5653
गजेंद्र यादव (बीजेपी) 13324
7671 मतों से बीजेपी आगे
**************************************************************************
छत्तीसगढ़ से 8 मंत्री चल रहे पीछे
छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर चल रही है। पल-पल रुझानों में आंकड़े बदल रहे हैं। कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा बहुमत का आंकड़ा छू लेती है। उधर, पाटन सीट से चाचा भूपेश बघेल की भतीजे विजय से कांटे की टक्कर चल रही है।
जिला – दुर्ग छत्तीसगढ़
विधानसभा का नाम- विधानसभा 62 पाटन
पाटन राउंड- 3
बीजेपी प्रत्याशी- विजय बघेल
कांग्रेस प्रत्याशी- भुपेश बघेल
बीजेपी वोट- 16166
कांग्रेस वोट- 15759
आगे-विजय बघेल
पीछे-भुपेश बघेल
तीसरे राउंड में भी पीछे चल रहे हैं सीएम बघेल
*****************************************************************************
दुर्ग ग्रामीण से सेकंड राउंड का मतदान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 7445 भाषा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को 11012 भाजपा प्रत्याशी 3571 मतों से आगे चल रहे हैं
अहिवारा विधानसभा सेंकड राउंड का मतदान भाजपा प्रत्याशी डोमनलाल 10370 कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरो 6911 मत प्राप्त हुए, भाजपा प्रत्याशी 3459 मतों से आगे चल रहे हैं
*****************************************************************************
तीसरे राऊंड की गणना में राजनांदगांव विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. रमन सिंह 8 हजार 97 वोट से आगे।
*****************************************************************************
धमतरी विधानसभा में रंजन साहू 1100 मतों से पीछे चल रही है
अंबिका मरकाम सिहावा से 1000 मतों से आगे
कुरूद से अजय चंद्राकर 3000 मतों से आगे
*****************************************************************************
दुर्ग ग्रामीण से सेकंड राउंड का मतदान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 7445 भाषा प्रत्याशी ललित चंद्राकर को 11012 भाजपा प्रत्याशी 3571 मतों से आगे चल रहे हैं
*****************************************************************************
सूरजपुर में भाजपा आगे
सूरजपुर की प्रतापपुर विधानसभा सीट पर
कांग्रेस — 2991
बीजेपी — 5133
बीजेपी की सकुन्तला सिंह पोर्ते 2142 मतों से आगे
सूरजपुर की भटगांव विधानसभा सीट पर भाजपा आगे
कांग्रेस- 1430
बीजेपी- 5112
3682 मतों से बीजेपी आगे
सूरजपुर की प्रेमनगर विधानसभा सीट
कांग्रेस – 4124
बीजेपी – 5163
बीजेपी के भुलन सिंह मराबी 1039 मतों से आगे
*****************************************************************************
अरुण साव बोले- बीजेपी अपना आशीर्वाद देने जा रही
Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ”छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने जा रही है। पूरे राज्य में घूमने के बाद हमने एक विश्वास बनाया है और उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी अपना आशीर्वाद देने जा रही है।” पूर्ण बहुमत वाली सरकार।”
#WATCH | Chhattisgarh BJP President Arun Sao says, "The people of Chhattisgarh are going to give their blessings to the BJP. After going all around the state, we formed a belief, and on that basis, I can say that the BJP is going to form its government with a complete majority." pic.twitter.com/1EoVEjpWlu
— ANI (@ANI) December 3, 2023
*****************************************************************************
CG Election 2023 Result Live : रायपुर जिले की 7 सीटों समेत छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का जादू चलेगा या फिर कमल खिलेगा। इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी। कड़ी सुरक्षा में मतगणना चल रही है। दिन चढ़ने के साथ ही ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि छत्तीसगढ़ का ताज किसके सिर सजेगा। मतगणना से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़ें।
*****************************************************
रुझान में बीजेपी आगे
सुबह के 10.20 के आधार पर इलेक्शन कमीशन डेटा के मुताबिक, 53 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 27 सीट पर बीजेपी आगे है. 24 सीट पर कांग्रेस आगे है. 1 सीट पर हमार राज पार्ट और 1 सीट पर CPI आगे है.
*****************************************************************************
दुर्ग ब्रेकिंग अपडेट
पाटन विधान सभा क्षेत्र
दुसरे राउंड में
अमित जोगी (जोगी कोंग्रेस)- 325
भुपेश बघेल (कॉन्ग्रेस) – 10585
विजय बघेल (बीजेपी) – 11069
484 मतों से विजय बघेल आगे
*****************************************************************************
महेश गागड़ा BJP–1292
विक्रम मंडावी कांग्रेस–1968
कांग्रेस 676 से आगे
***************************************************************************** सीट- दुर्ग ग्रामीण
राउंड -1
भाजपा आगे (1365)
**************************************************************************** बालोद
सीट- डौण्डी लोहारा विधानसभा
राउंड- 01
कांग्रेस- आगे
****************************************************************************
सीट- राजनांदगांव
राउंड -2
रमन सिंह (भाजपा) आगे (2500)
केशकाल विधानसभा से कांग्रेस के संतराम नेताम पीछे चल रहे है
मंत्री कवासी लखमा पीछे
खरसिया से उमेश पटेल 1600 वॉट से आगे
रायगढ़ से ओपी चौधरी वोट से पीछे
नवागढ़ विधानसभा से गुरु रुद्र कुमार पीछे चल रहे हैं
पाटन से भूपेश बघेल आगे
बिलासपुर से अमर अग्रवाल आगे
लोरमी से अरुण साव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आगे
कांग्रेस के लखेश्वर बघेल बस्तर विधानसभा से आगे
खल्लारी
कॉग्रेस – द्वारिकाधीश यादव
कांग्रेस 1100 मतों से आगे
महासमुंद
बीजेपी – सम्पत अग्रवाल आगे
सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद
कांग्रेस 3300 मतों से आगे
मोहला मानपुर विधानसभा मे पहले राउंड में कॉंग्रेस प्रत्यासी इन्द्रशाह मंडावी आगे
ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में 90 में से 86 सीटों पर रुझान आया सामने, 47 सीट पर कांग्रेस, 37 पर बीजेपी, अन्य-2 सीटों पर आगे चल रही है।
भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची आगे
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही विधानसभा क्षेत्र से पहला राउंड में भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 1189 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के डॉ. के के पीछे हैं। भाजपा के प्रणव मरपच्ची को 3159 मत मिले हैं। कांग्रेस के डॉ के के ध्रुव को 1970 और जेसीसीजे के गुलाब राज को 1381 मत मिले हैं।
बेमेतरा सीट से कांग्रेस आगे
बेमेतरा जिले में नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दयालदास बघेल आगे चल रहे हैं। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के आशीष छाबड़ा आगे चल रहे हैं। साजा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रविंद्र चौबे आगे चल रहे हैं।
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से डॉ. रमन सिंह आगे
राजनांदगांव में ईवीएम मशीन के पहले राउंड की गिनती शुरू हो गई है। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आगे हैं। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ललित कंवर आगे चल रहे हैं। डोंगरगढ़ में कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है। डोंगरगांव में भी कांग्रेस से दलेश्वर साहू आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के मोहम्मद अकबर आगे
कवर्धा विधानसभा से डाक मतपत्र वोटों की गिनती पूरी हो गई है। इसमें कांग्रेस के मोहम्मद अकबर आगे चल रहे हैं। कांकेर में बैलेट पेपर की गिनती हो रही है। कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर विधानसभा के बैलेट पेपर की गिनती हो रही है।
कांग्रेस के ये प्रत्याशी चल रहे आगे
1- गुलाब कमरो
2- अम्बिका सिंहदेव
3- खेलसाय सिंह
4- राजकुमार मरावी
5- विजय पैकरा
6- टीएस सिंहदेव
7- अमरजीत भगत
8- रामपुकार सिंह
9- विद्यावति सिदार
10- उत्तरी जांगड़े
11- उमेश पटेल
12- फूलसिंह राठिया
13 -दुलेश्वरी सिदार
14- के के ध्रुव
15- रश्मि आशीष सिंह
16- सियाराम कौशिक
17- शैलेष पांडेय
18-दिलीप लहरिया
19-राघवेंद्र सिंह
20- रामकुमार यादव
21- चतुरी नन्द
22-रश्मि चंद्राकर
23-शैलेश नितिन
24-चरणदास महंत
25-पंकज शर्मा
26–कुलदीप जुनेजा
27-विकास उपाध्याय
28- शिवकुमार डहरिया
29-धनेद्र साहू
30-जनक लाल ध्रुव
31-अम्बिका मरकाम
32-तारिणी चंद्राकर
33-संगीता सिन्हा
34-कुंवर निषाद
35-भूपेश बघेल
36-ताम्रध्वज साहू
37-देवेंद्र यादव
38-निर्मल कोसरे
39-रविंद्र चौबे
40 -निर्मल कोसरे
41-नीलकंठ चंद्रवंशी
42-यशोदा वर्मा
43-हर्षिता बघेल
44-दलेश्वर साहू
45-भोलाराम साहू
46-इन्द्रशाह मंडावी
47सावित्री मंडावी
48-संतराम नेताम
49-मोहन मरकाम
50-जितिन जायसवाल
51-दीपक बैज
52-छविंद्र कर्मा
53-कवासी लखमा
54-लखेश्वर बघेल
55-बालेश्वर साहू
56-ओमकार साहू
58-डाक्टर प्रीतम राय
59-लाल जीत सिंह राठिया
कांग्रेस के जीतने की संभावना
कांग्रेस ने 23 सीटों पर बढ़त
शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। कांग्रेस ने 23 सीटों पर बढ़त बनाई है। भाजपा को 17 सीटें मिली हैं।
भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। दोनों पार्टियों ने 17-17 सीटों पर बढ़त बना रखी है।