रायपुर। CG Election 2023 Result Live : रायपुर से बड़ी खबर, सातों विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बढ़त बढ़ाई, चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे है. फ़िलहाल मतगणना जारी है।
2:00pm
रायपुर जिला में कांग्रेस की करारी हार, भाजपा ने सभी 7 सीटों में किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ, रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा की जीत।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मतगणना का परिणाम अब आने लगा है, भाजपा के खाते में आई कई सीटें, जिनमे राजनांदगाव से रमन सिंह, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, रायगढ़ से ओपी चौधरी, लुण्ड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज 30000 वोटो से जीते है।
रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू ने 14 राउंड में लगभग 9 हजार का अंतर है, अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में होने हैं 18 राउंड। मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी में जश्न का मौहाल। ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रही भाजपा।
1:30 pm – रायपुर रायपुर की सभी सात सीटों पर भाजपा की बढ़त और बढ़ी
पांच विधानसभा सीटों पर 17000 से ज्यादा की बढ़त ली
रायपुर उत्तर – भाजपा आगे 18000 वोट से आगे , 8वा राउंड
रायपुर दक्षिण – भाजपा आगे 19870 से आगे , 9वा राउंड
रायपुर पश्चिम , भाजपा आगे 17302 वोट से, 10वा राउंड
रायपुर ग्रामीण- भाजपा आगे 22795 वोट से , 11वा राउंड
आरंग – भाजपा आगे 9000 वोट से, 9वा राउंड
धरसींवा- भाजपा आगे 31500 वोट से, ,12 वा राउंड
अभनपुर- भाजपा आगे 8136, 14वा राउंड
**************************************************************************
रायपुर मतगणना लेटेस्ट अपडेट 12 : 50
रायपुर के सेजबहार भाजपाइयों में खुशी का माहौल, बैंड बाजा बजाकर और पटाखा फोड़कर कर रहे खुशी का इजहार। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में ढोल नगाड़े बजाकर जय जय मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है।
देखें वीडियो
रायपुर मतगणना अपडेट
रायपुर की सातों सीटों पर भाजपा का दबदबा बरकरा
धरसीवां भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा 7645 वोटों से आगे
रायपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू 22,302 वोट से आगे
रायपुर पश्चिम बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत 14000 वोट से आगे
रायपुर उत्तर भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा 12003 वोट से आगे
रायपुर दक्षिण बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 17000 वोट से आगे
आरंग बीजेपी प्रत्याशी खुशवंत साहेब 6077 वोट से आगे
अभनपुर बीजेपी प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू 6500 वोट से आगे
**************************************************************************
रायपुर ग्रामीण से भाजपा मोतीलाल साहू 17300 वोटों से आगे (8 राउंड पूरे)
धरसींवा 8 राउंड में भाजपा के अनुज शर्मा 14301 वोटों से आगे
रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा 10388 वोटो से आगे (5 राउंड पुरे)
रायपुर पश्चिम में राजेश मूणत 8294 वोट (5 राउंड पूरे)
आरंग में भाजपा के खुशवंत साहब 5000 वोट से आगे ( मंत्री शिव डहरिया 5000 वोट से पीछे)
रायपुर दक्षिण में 17800 वोट से आगे बीजेपी (6 राउंड पूर्ण)
अभनपुर 6558 वोट से बीजेपी आगे (5 राउंड पूर्ण)
*****************************************************************************
रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत 6376 वोट से आगे,
उत्तर से भाजपा पुरंदर मिश्रा 8500 वोट से आगे,
दक्षिण से भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त, 5000 आगे
अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू 4547 वोट से आगे,
धरसींवा से भाजपा अनुज शर्मा 7653 वोट आगे
आरंग से खुशवंत साहेब 1200 बीजेपी आगे… (3 राउंड के बाद मंत्री शिव डहरिया 1200 वोटों से पीछे)
रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू 9001 वोट से आगे..
*******************************************************************************
रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कांग्रेस कार्यकर्ता मछली लेकर राजीव भवन पहुंचे है। इंडिया गठबंधन के लालू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पहुंचे है, कहा – मछली दे रही शुभ संकेत, इंडिया गठबंधन ने जीत का दावा किया है, कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिला रहे , कहा – मछली दे रही शुभ संकेत, पांचों राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा आगे चल रहें है ,
7 विधानसभा में कौन कहां आगे
रायपुर पश्चिम – भाजपा आगे
रायपुर उत्तर – भाजपा आगे
रायपुर दक्षिण – भाजपा आगे
रायपुर ग्रामीण – कांग्रेस आगे
धरसींवा – भाजपा आगे
आरंग – कांग्रेस आगे
अभनपुर – भाजपा आगे
धरसींवा भाजपा से अनुज शर्मा – 2200 वोट से आगे
रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल -1400 वोट से आगे
रायपुर पश्चिम से भाजपा के राजेश मूणत 1400 वोट से आगे
रायपुर ग्रामीण से भाजपा के मोतीलाल साहू 3400
रायपुर उत्तर से भाजपा के पुरंदर मिश्रा 450 वोट से आगे
अभनपुर से भाजपा के ईनंदकुमार साहू – 700 वोट से आगे
आरंग विधानसभा से कांग्रेस के शिव डहरिया आगे