राजिम । Chhattisgarh Election Results 2023 News Updates : छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजे रविवार (3 दिसंबर) को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। नतीजों से पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई हैं।इसी बीच राजिम में भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया है ।
read more: CG BIG NEWS : कल छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
90 विधानसभा सीटों में से हाइप्रोफाइल सीटों पर आज शाम तक जीत-हार की स्थिति लगभग साफ हो जाएगी। 48 सीटों पर चुनाव परिणामों की स्थिति शाम पांच बजे तक स्पष्ट होने की स्थिति में होगी। इन सीटों पर 12 से लेकर 19 चरण की गिनती होगी, वहीं बाकी 42 सीटों पर 20 से लेकर 24 चरणों में मतगणना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विधायकी सीट पाटन में 18 राउंड, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की सीट राजनांदगांव में 16 राउंड की मतगणना होगी। बस्तर सहित आदिवासी क्षेत्र में 20 राउंड से कम मतगणना होगी। अन्य हाइप्रोफाइल सीट में मो. अकबर की सीट कर्वधा में 20 राउंड, रायपुर दक्षिण में 19 चरण में मतगणना होगी। प्रदेश में सबसे कम भिलाई व मनेंद्रगढ़ में 12 राउंड की मतगणना हैं, वहीं सबसे अधिक 24 राउंड की गणता जशपुर व मस्तूरी में हैं। ज्यादातर हाइप्रोफाइल सीटों पर शाम तक परिणाम लगभग तय हो जाएंगे।